Important Posts

Advertisement

12वीं के पर्चे में शिक्षक से विवाद करने वाले छात्र के खिलाफ केस

एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शनिवार को एक स्कूल में परीक्षा दे रहे छात्र की समय से पहले कॉपी लिए जाने को लेकर बवाल मच गया। ड्यूटी पर आई सरकारी स्कूल के शिक्षक ने छात्र को चांटा जड़ा, छात्र ने भी विवाद कर उन्हें धमकी दे दी। शिक्षक की िशकायत पर सदर बाजार पुलिस ने छात्र पर केस दर्ज किया।
सदर बाजार टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया घटना शनिवार को रामबाग दादावाड़ी स्थित कला विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर हुई। यहां 12वीं का फिजिक्स का परचा हो रहा था। छात्र गौरव शर्मा का पर्यवेक्षक शिक्षक से विवाद हो गया। बताते हैं कि छात्र को शिक्षक ने चांटा जड़ दिया। छात्र ने मौके पर ही आरोप लगाया कि समय से पहले मेरी कॉपी छिनी जा रही है। साथ ही नकल रोकने के नाम पर डराया जा रहा है। बाद में छात्र के परिजन वहां पहुंचे और शिक्षक से विवाद किया। इधर घटना से आक्रोशित शिक्षक व सहायक केंद्राध्यक्ष सदर बाजार थाने पहुंचे और छात्र के खिलाफ बदसलूकी और धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई। टीआई ने बताया छात्र पर केस दर्ज किया है। वहीं छात्र ने आरोप लगाए हैं कि शिक्षक ने समय से पहले उसकी कापी छीन ली थी। इसी बात पर विवाद हुआ था। इधर डीईओ डॉ. अनुराग जायसवाल ने की जानकारी न होना बताकर खुद के भोपाल में होने की बात कही है। 

UPTET news

Facebook