Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षक किराना दुकान पर बेचता था 9वीं-10वीं का पर्चा

सतना, नईदुनिया प्रतिनिधि। 9 वीं और 11वीं के पर्चा अमरपाटन के झरियारी हाईस्कूल का अतिथि शिक्षक ही लीक कर रहा था। वह एक किराना दुकानदार को पेपर देता था। यहां से पेपर फोटोकॉपी करके छात्रों को 1 से 2 हजार रुपए में बेचा जाता था। पुलिस आरोपी अतिथि शिक्षक संदीप विश्वकर्मा और किराना दुकान संचालक सागर चौरसिया की तलाश कर रही है।

मामला सामने आने के बाद से दोनों फरार हैं। अतिथि शिक्षक पर पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं। वहीं इस मामले में शिक्षा मंत्री विजय शाह ने सतना जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) केएस कुशवाह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विधानसभा में मामला उठने के बाद की गई। एक दिन पहले ही 9वीं और 11वीं के हो चुके पर्चे निरस्त करके परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
पुलिस को शक, रीवा से लाते थे पेपर
पुलिस को शक है कि अतिथि शिक्षक रीवा से पेपर लाकर यहां बेचता था। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और भूगोल के पेपर आउट हुए थे। पुलिस के मुताबिक सभी पेपर अमरपाटन थाने में रखे गए थे। अभी नौंवी के विज्ञापन का पेपर नहीं हुआ था। मामला खुलने के बाद एसडीएम को बुलाकर पेपर चेक कराए गए, जिसमें पेपर के बंडलों के सील नहीं खुला थे।
सभी जगहों पर पेपर थाने में रखे हुए थे। इसकी वजह से शक के घेरे में पुलिस भी है। बिना किसी पुलिस वाले की मदद से थाने के बाहर पेपर कैसे आए, इसकी भी जांच की जा रही है। आरोपियों के पकड़ने जाने के बाद इसका खुलासा होगा कि किस थाने से पेपर बाहर आए थे।
ऐसे हुआ खुलासा
6 मार्च को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फोटोकॉपी दुकान में दबिश देकर प्रश्नपत्र के साथ तीन छात्रों रामरूप सिंगौर, संजय लोधी तथा देवेन्द्र लोधी को हिरासत में लिया। इसके बाद मामले कि शिकायत लोक शिक्षण विभाग भोपाल पहुंच गई और आयुक्त नीरज दुबे ने जांच का निर्देश दे दिया। कलेक्टर नरेश पाल ने अमरपाटन एसडीएम से जांच कराई तो पेपर लीक होना पाया गया।
डीईओ की यह थी लापरवाही
परीक्षा के शुरू होते ही पेपर आउट होने की शिकायत डीईओ के पास आई थी, लेकिन वे इसे नकारते रहे। वह थाने में पेपर रखे होने का हवाला देते रहे।
होम्स एग्जाम के पेपर अमरपाटन थाने में रखे गए थे। जैसे ही पेपर लीक होने की सूचना मिली तो एसडीएम की मौजूदगी में थाना में रखे प्रश्न पत्र के बंडलों की जांच की गई। इसमें सभी बंडल सील पैक पाए गए थे। अब ये पेपर कहां से लीक हुए इसकी छानबीन की जा रही है। मिथिलेश शुक्ला, एसपी
जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित किए जाने का आदेश अभी मुझे प्राप्त नहीं हुआ है। जहां तक पेपर लीक होने की बात है तो उसकी जांच तेजी के साथ की जा रही है। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नरेश पाल, कलेक्टर

UPTET news

Facebook