Important Posts

Advertisement

20 लाख लोगों का सवाल- कब होगी संविदा शिक्षक भर्ती व बीएड प्रवेश परीक्षा, जवाब-???

संविदा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन जारी होने की आस में प्रदेश के करीब 20 लाख लोग बैठे हुए हैं। इनमें से कई रोजाना प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी व्यापमं की साइट पर जाकर विज्ञापन या संभावित सूचनाओं को तलाशने में जुटे हुए हैं।
पर वास्तविकता यह है कि पीईबी के पास अभी इस संबंध में कोई रुल्स ही नहीं आए हैं। ऐसे में विज्ञापन या संभावित परीक्षा की तारीख संबंधी सूचना जारी होने का सवाल ही नहीं उठता। यही हाल 9 अप्रैल को होने वाली बीएड प्रवेश-परीक्षा का है। उच्च शिक्षा विभाग से शेड्यूल नहीं आने पर पीईबी ने कह दिया है कि हम यह परीक्षा 9 अप्रैल को किसी भी कीमत पर नहीं करा सकते। भर्ती और प्रवेश परीक्षा में यह बात भी सामने आई है कि स्कूल शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते प्रदेश के 20 लाख से अधिक लोगों को अभी और इंतजार करना होगा, क्योंकि यह दोनों ही परीक्षाएं एक-दो माह होना लगभग नामुमकिन ही हैं।

9 अप्रैल को नहीं करा सकते परीक्षा

संविदा शिक्षक भर्ती को लेकर कोई रुल्स हमारे पास अभी आए ही नहीं हैं। ऐसे में परीक्षा के बारे में बताने का सवाल ही नहीं बनता। बीएड-प्रवेश परीक्षा को लेकर हम विज्ञापन पहले 1 फिर 16 मार्च को जारी करना चाहते थे, लेकिन हमें शेड्यूल ही नहीं मिला। लिहाजा 9 अप्रैल को परीक्षा नहीं करा सकते। आगे कब होगी, यह भी जानकारी आने पर ही स्पष्ट होगी। - आलोक चौबे, परीक्षा नियंत्रक, पीईबी

हमने जानकारी भेज दी है, जल्दी परीक्षा कराने पर है जोर : मंत्री

हम तो पूरे रूल्स, शेड्यूल और जानकारी बनाकर पीईबी को भिजवा चुके हैं। मैं दिखवाता हूं कि मामला कहां अटक गया है। हम चाहते हैं कि परीक्षा अगले माह ही हो जाए। जिससे कि जून-जुलाई में नया सत्र शुरु होने केे पहले हमारे पास शिक्षक आ जाएं। - दीपक जोशी, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री

राज्यपाल से एप्रूवल नहीं होने के कारण हुई देरी : पीएस

बीएड प्रवेश-परीक्षा को लेकर हमें राज्यपाल से एप्रूवल लेना होता है। एप्रूव नहीं होने के कारण संबंधित जानकारी नहीं भेजी जा सकी। हम जल्दी ही शेड्यूल तय कर रहे हैं। इसके बाद पीईबी तय करेगा कि कब उन्हें परीक्षा कराना है। - आशीष उपाध्याय, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा

31645 पदों के लिए होना है परीक्षा: प्रदेश भर में नौकरी के लिए सर्वाधिक अभ्यर्थी संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होते हैं। केबिनेट से मिली मंजूरी के मुताबिक संविदा शाला शिक्षक संवर्ग-1 के 10 हजार 905 और श्रेणी-2 के 11 हजार 200 पदों को भरा जाना है। वहीं श्रेणी-3 के 9 हजार 540 पदों के लिए परीक्षा होगी। यानी कुल 31 हजार 645 पदों के लिए प्रवेश-परीक्षा होना है। अकेले सागर संभाग में ही एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को इस परीक्षा का इंतजार है।

5 कोर्स के लिए होना था इंट्रेंस : पीईबी की वेबसाइट पर बीएड परीक्षा की तारीख 9 अप्रैल तय है, लेकिन अब तक फॉर्म जमा होना ही शुरु नहीं हुए हैं। बीएड के साथ ही एमएड, बीपीएड, एमपीएड एवं बीए-एमएड संयुक्त कोर्स के लिए परीक्षा होना है। इसमें करीब 1 लाख विद्यार्थी प्रदेश भर से शामिल होंगे। सागर संभाग से करीब 10 हजार विद्यार्थियों को इस परीक्षा का इंतजार है।

UPTET news

Facebook