Important Posts

Advertisement

भोपाल में 10 अप्रैल को धरना देंगे शिक्षक, बैठक में लिया निर्णय

सीहोर| सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाध्यापक, उच्च श्रेणी शिक्षक, सहायक शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षकों की तीन सूत्रीय लंबित मांगों के निराकरण को लेकर चर्चा की गई। इसमें मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में भोपाल में 10 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।


तीन सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघ की शकुंतला चौरसिया ने की। बैठक के दौरान लंबित मांगे सभी शिक्षक संवर्गों को 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाए। ग्रेड पे 3200-3600 के स्थान पर 4200-4600 रुपए दिए जाए। सभी शिक्षकों को वेतनमान के अनुसार पदोन्नति दिए जाने की मांग को लेकर चर्चा की गई। मप्र राज्य कर्मचारी संघ जिला सचिव ओपी शर्मा ने बताया कि प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ दिया जा चुका है। केवल सहायक शिक्षक, शिक्षक प्रधानाध्यापक वर्ग इससे वंचित हैं। इससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। 

UPTET news

Facebook