Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों ने किया सद्बुद्घि यज्ञ

झाबुआ। ब्यूरो संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ अपनी नियमितिकरण की मांग को लेकर पिछले 29 दिनों से हड़ताल पर है। जिले के अतिथि शिक्षक कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर पर प्रतिदिन धरना प्रदर्शन कर रहे है।
बुधवार को शिक्षकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को सद्बुद्घि देने के लिए यज्ञ का आयोजन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। बताया जाता है कि अतिथि शिक्षकों की हड़ताल के कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। दूसरी तरफ अतिथि अपनी मांग को लेकर अड़े हुए है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती, आंदोलन जारी रहेंगा। यज्ञ के दौरान नाहरसिंह राणा, सुमित्रा मेड़ा, सावित्री चौयल, मुकेश मुणिया, शबनम खान, नाथु सोलंकी, गोपाल गरवाल, रघुवीरसिंह आदि उपस्थित थे।
3 राज्यों की क्रिकेट स्पर्धा होगी
झाबुआ। पीजी कॉलेज खेल मैदान पर नीमा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय तीन राज्यों की क्रिकेट स्पर्धा आयोजित की जाएगी। इसमें समाज की टीमें ही भाग लेंगी। स्पर्धा का शुभारंभ शनिवार को सुबह 9 बजे किया जाएगा। वहीं समापन सोमवार को होगा। स्पर्धा में इंदौर, उज्जैन, रतलाम, मंदसोर, बांसवाड़ा, दाहोद, डुंगरपुर, संतरामपुर के साथ ही झाबुआ की टीम भाग लेंगी। 

UPTET news

Facebook