Important Posts

Advertisement

वरिष्ठता के आधार पर की जाए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति

भास्कर संवाददाता | हरदा नियमितिकरण की मांग को लेकर जिले के 800 अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इससे स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
अतिरिक्त मिशन संचालक सर्वशिक्षा अभियान और जिला पंचायत सीईओ संजय उपाध्याय ने स्कूलों में वरिष्ठता सूची के आधार पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हड़ताल पर गए अतिथि शिक्षकों को नहीं रखने के निर्देश दिए हैं।

अतिथि शिक्षकों की हड़ताल के चलते जिले के प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई स्कूलों में ताला लगाने की नौबत है। इसी के चलते जिला पंचायत सीईओ उपाध्याय ने शहरी क्षेत्र के अतिशेष शिक्षकों को ग्रामीण स्कूलों में भेजने को कहा है। उन्होंने कहा हड़ताल पर गए अतिथि शिक्षकों को न रखा जाए। उनके स्थान पर वरिष्ठता सूची में शामिल अतिथि शिक्षकों को रखा जाए। उन्होंने कहा किसी भी हाल में स्कूलों में ताला नहीं लगना चाहिए।

UPTET news

Facebook