Important Posts

Advertisement

सरकारी विद्यालयों को निजी स्कूलों के बराबर लाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका

गुना। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश नए आयाम गढ़ रहा है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दूरगामी सोच को जाता है, तो उतनी ही मेहनत उन शिक्षकों की भी है, जिन्होंने सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के समतुल्य लाकर खड़ा कर दिया है।
यह बात चांचौड़ा विधायक ममता मीना ने रविवार को शासकीय उधातर माध्यमिक विद्यालय बीनागंज में शैक्षणिक गुणवत्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
विधायक ममता मीना ने शिक्षकों को भविष्य तराशने वाला भगवान बताते हुए और अधिक मेहनत से काम करने की बात भी कही। इस मौके पर आईपीएस अधिकारी रघुवीर सिंह मीना विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक ममता मीना का शिक्षकों ने सम्मान भी किया। विधायक ने यह भी कहा कि कई सौगातें क्षेत्र को मिली हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है। मेरी आंखों में चांचौड़ा विधानसभा को मध्यप्रदेश की नंबर वन विधानसभा बनाने का सपना पल रहा है। जब मेरा ये सपना पूरा हो जाएगा, तब ही मुझे कोई सम्मान अच्छा लगेगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता नाथू सिंह मीना, मंडी अध्यक्ष शकुंतला बाई मीना, जनपद अध्यक्ष आधार बाई, जनपद उपाध्यक्ष रामसेवक मीना, हरिबहादुर मीना सहित तमाम जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं आम नागरिक मौजूद थे।  

UPTET news

Facebook