Important Posts

Advertisement

क्लास रूम से शिक्षक के अनुपस्थित रहने पर प्राचार्य के खिलाफ होगी कार्रवाई

सागर। नवदुनिया न्यूज शासकीय कॉलेजों में क्लासरूम से शिक्षक की अनुपस्थिति पर अब संबंधित प्राचार्य के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में मंगलवार को सभी शासकीय कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए है।
शासकीय कार्य का बहाना बनाकर कॉलेजों में लगने वाली कक्षाओं से अक्सर प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक गायब रहते हैं। शिक्षकों के अनुपस्थित रहने से शासकीय कॉलेजों में लम्बे समय से विद्यार्थियों की कक्षाएं प्रभावित हो रही थीं। मौजूदा सत्र के पहले सेमेस्टर में शिक्षकों की अनुपस्थित रहने की वजह से विद्यार्थियों का कोर्स भी अधूरा रह गए था। इससे विद्यार्थियों को परीक्षाओं में भी काफी दिक्कत हुई थीं।
नवदुनिया द्वारा इस मुद्दे को पहले ही उठाया जा चुका है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि परीक्षा, निरीक्षण व विभिन्ना समितियों के सदस्य के रूप में कार्य करने के बहाने अक्सर प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापक कक्षाओं से गायब रहते हैं। इस वजह से विद्यार्थियों के अध्ययन कार्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उच्च शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को कक्षाओं के समय किसी भी कार्य की वजह से अनुपस्थित न रहने के निर्देश दिए है। इसके बाद भी अगर कोई शिक्षक अनुपस्थित पाया गया तो संबंधित शिक्षक के साथ नियंत्रणकर्ता के रूप में कर्तव्य में चूक के लिए संबंधित कॉलेज के प्राचार्य पर भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।

UPTET news

Facebook