Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों ने निकाली रैली, लगाए नारे

मंदसौर | नियमितिकरण व अन्य मांगों को लेकर संयुक्त अतिथि शिक्षकों का आंदोलन मंगलवार को 12वें दिन भी जारी रहा। गांधी चौराहे पर धरने में गरोठ ब्लाॅक के सदस्य शामिल हुए।
अतिथि शिक्षक बुधवार को अर्द्धनग्न होकर शासन की नीतियों का विरोध िकया। संघ संरक्षक संजयसिंह सोलंकी ने बताया गांधी चौराहे पर प्रदर्शन किया जाएगा। गरोठ ब्लाॅक अध्यक्ष भूपेंद्र तिवारी, परमानंद, रामगोपाल पाटीदार, शबीना शाह, सुगन, ज्योति ठाकरे भी मौजूद थे।

मंदसौर में आज अर्द्धनग्न प्रदर्शन

भानपुरा | संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ने हड़ताल के 11वें दिन मंगलवार को नगर में वाहन रैली निकाली। इसके साथ ही नारेबाजी भी की। कहा सरकार 8 वर्षों से अतिथि शिक्षकों को छलती आ रही है। अब तक मांगों का निराकरण नहीं किया। उन्होंने कहा जब तक सरकार मांगों का निराकरण नहीं करती, हड़ताल जारी रहेगी। 

UPTET news

Facebook