Important Posts

Advertisement

पहले ज्ञापन सौंपेंगे, मांगें नहीं मानी तो भोपाल में सीएम के सामने देंगे धरना

मंडला। (ब्यूरो) शिक्षक कांग्रेस जिला शाखा की कार्यकारिणी की बैठक रपटाघाट में आयोजित की गई। जिसमें जिले के समस्त पदाधिकारी सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में प्रांतव्यापी सात सूत्रीय आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
आंदोलन का प्रथम चरण मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को जिले के प्रत्येक विकासखंड इकाई सौंपेगी। दूसरा चरण आठ फरवरी को सीएम के नाम सात सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा। तीसरा एवं अंतिम चरण 21 फरवरी को प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन शीघ्र 7 सूत्रीय मांगों को पूर्ण करने के लिए किया जाएगा।
ये हैं प्रमुख मांगे
सातवां वेतनमान शीघ्र प्रदान किया जाए। समयमान वेतनमान, लंबित पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, अध्यापक संवर्ग, अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण, प्रदेश में रिक्त शिक्षकों के भर्ती शीघ्र की जाए। जिला कार्यकारिणी ने जिले में लंबित शिक्षकों के समस्याओं के निदान के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से शीघ्र निराकरण की अपेक्षा की है। क्रमोन्नति, शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान लंबित, जीपीएफ पासबुक, सर्विस बुक की प्रविष्टियां, शिक्षकों की वरिष्ठ सूची का प्रकाशन एवं एक शिक्षकीय शाला में दर्ज संख्या के अनुसार शीघ्र शिक्षक की व्यवस्था संबंधी ज्ञापन सहायक आयुक्त आदिवासी को सौंपा जाएगा।
डाइट प्रशिक्षण के नाम पर हो रही खानापूर्ति
डाइट में प्रशिक्षण से शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही है तथा प्रशिक्षण करता मास्टर ट्रेनर कहलाते हैं। प्रशिक्षण विषय के विशेषज्ञ न होकर अन्य विषय के हैं तथा उनके प्रशासन के आदेशानुसार एक साथ अनेक स्थानों पर सेवाएं ली जा रही हैं। ऐसे में डाइट प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति मात्र है। शिक्षक कांग्रेस उचित समय पर प्रशिक्षण की अपेक्षा राज्य शिक्षा केंद्र से की है।
ये रहे बैठक में मौजूद
शिक्षक कांग्रेस के अध्यक्ष ललित दुबे, सुनील उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष अजय चक्रवर्ती, योगेंद्र मिश्रा, मोहगांव अध्यक्ष नरेश ठाकुर, मदन नीखर, प्रदीप श्रीवास्तव, शरद चौरसिया, सीएल भारतीया, केके उइके, संपत श्रीवास, अजय कंड्रा, आरके पटैल, अमर सिंह मरावी, आदि मौजूद रहे। 

UPTET news

Facebook