Important Posts

Advertisement

दो प्री बोर्ड परीक्षा होगी, ऑनलाइन आएगा रिजल्ट

वार्षिक परीक्षा से पहले इस साल 10वीं और 12वीं की दो प्री-बोर्ड परीक्षाएं होंगी। उसका रिजल्ट ऑनलाइन आएगा। जिले में पहली परीक्षा 16 जनवरी से 23 जनवरी व दूसरी परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह में होगी। जिले के हाईस्कूल व हायर सेकंडरी कक्षाओं के 80 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल होंगे।
बेहतर मूल्यांकन के लिए ऐसा हो रहा है। वार्षिक परीक्षा के पहले दो-दो परीक्षाओं के आयोजन से शैक्षणिक गतिविधियों के प्रभावित हो सकती है।

1 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं को बेहतर परिणाम देने के लिए ऐसा किया जा रहा है। प्री-बोर्ड परीक्षाएं 8 फरवरी तक चलना है। 10 फरवरी तक 10वीं व 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन हो जाएगा। मूल्यांकन पुस्तिका चयन करके भोपाल भी भेजी जाए। बोर्ड का वार्षिक परिणाम इस बार क्या रहेगा, ये प्रारंभिक तौर पर प्री-बोर्ड से ही जानकारी मिल जाएगी। इसलिए ऐसी व्यवस्था की गई है। आमतौर पर लोक शिक्षण संचालनालय व माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा संचालन का काम देखता है लेकिन इस बार आदिवासी विकास विभाग ने दो प्री बोर्ड परीक्षा रखने का सुझाव टाइमटेबल जारी किया है। आदिवासी विकास विभाग बोर्ड परीक्षाओं से पहले कसावट के लिए ऐसा कर रहा है। टारगेट बोर्ड परीक्षाओं को किया है। विद्यार्थियों का सही मूल्यांकन समय से पहले ही हो जाए, ताकि वार्षिक परिणाम के स्वरूप की भी जानकारी मिल सके। विद्यार्थियों को भी बचे हुए दिनों में अपनी कमजोरी दूर करने का मौका मिले।

मूल्यांकन की पद्धति बेहतर है लेकिन लागू कराना मुश्किल

बलवाड़ी स्कूल प्राचार्य अजय नारमदेव का कहना है मूल्यांकन की पद्धति बेहतर है, लेकिन जमीनी स्तर पर परेशानी आएगी। कई स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा पूरी हुई है। अब तेजी से बाकी कोर्स निपटाने के साथ वार्षिक खेलकूद, वार्षिकोत्सव व गणतंत्र दिवस की तैयारी करेंगे। यदि कोर्स पूरा नहीं हुआ तो प्री बोर्ड परीक्षा का उद्देश्य प्रभावित हाे सकता है। प्री बोर्ड के कार्यक्रम जारी हो गए हैं।

यह परेशानी :शेष कोर्स व रिविजन में कम मिलेगा टाइम

स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद परिणाम घोषित हुए हैं। अब तेजी से शेष कोर्स पूरा करने के लिए स्कूलों में अध्यापन में तेजी आई है। लगातार दो परीक्षाएं होने से खासा असर पड़ेगा। शिक्षक कोर्स नहीं करा पाएंगे और न ही रिविजन। इस बीच गणतंत्र दिवस भी मनाया जाना है। कई स्कूलों में वार्षिक खेलकूद भी इसी दौरान होते हैं। शिक्षकों को परीक्षाओं के साथ अन्य गतिविधियों के एकसाथ सारे काम पूरे करने होंगे।

यह फायदा :रिजल्ट बाद 20 दिन में करेंगे गलतियों में सुधार

1 मार्च से 12वीं और 2 मार्च से 10वीं की बोर्ड परीक्षा आरंभ होगी। इधर, प्री-बोर्ड परीक्षा का परिणाम 10 फरवरी तक सामने आने पर विद्यार्थियों को भी अपने स्वयं के मूल्यांकन के बारे में सटीक जानकारी हो जाएगी। अपनी गलतियां सुधारने के लिए विद्यार्थियों को 20 दिनों का समय अतिरिक्त मिलेगा। ऐसे में कमजोर विद्यार्थियों को इस बचे हुए समय में आवश्यक टिप्स दे सकते हैं। 

UPTET news

Facebook