Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षक कलम बंद हड़ताल में शामिल

महिदपुर |संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ की बैठक काजीखेड़ी जलाशय शिव मंदिर पर तहसील अध्यक्ष विमल उपाध्याय के सानिध्य में आयोजित हुई। सभी संकुलो के अतिथि शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि मंगलवार से प्रदेश व्यापी कलम बंद हड़ताल में शामिल होकर स्कूलों का बहिष्कार किया जाए।
वहीं सरकार की वादा खिलाफी का विरोध किया जाए। क्योंकि सरकार अतिथि शिक्षक का आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण कर रही है। साथ में विभाग के अधिकारी, प्राचार्य, बाबुओं और संस्था प्रभारी की मनमानियां चरम पर है। भविष्य में अतिथियों का शोषण बंद करें ये आशा करता है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस इस बार अतिथि घरो पर ही मनाएंगे और सामूहिक काजीखेड़ी शिवमंदिर पर मनाया जाएगा। झंडावंदन भी यही पर होगा। 

UPTET news

Facebook