Important Posts

Advertisement

शिक्षकों ने 25 दिन पहले किया था बहिष्कार, अब दी परीक्षा

महू। उत्कृष्ट शाला सिद्घि परीक्षा का बहिष्कार करने वाले शिक्षकों ने सोमवार को परीक्षा दी। शिक्षकों ने सिर्फ समय कम देने की बात कही।
तहसील के सभी तेरह संकुल में शिक्षकों की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में सभी 860 शिक्षक शामिल हुए। दो चरणों में हुई परीक्षा का शिक्षकों ने किसी प्रकार का कोई विरोध या मांग नहीं की। इनका सिर्फ इतना कहना था कि चार विषय की परीक्षा ली गई और प्रत्येक विषय के लिए आधा-आधा घंटा दिया गया जो कि कम था। उल्लेखनीय है कि इन्हीं शिक्षकों ने 29 दिसंबर को आयोजित परीक्षा का विरोध करते हुए बहिष्कार किया था। तब 860 शिक्षकों में से मात्र आठ शिक्षक ही परीक्षा में शामिल हुए थे।

UPTET news

Facebook