Important Posts

Advertisement

प्रतिभा पर्व में लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षक निलंबित

शहडोल। जिले की 1627 प्राथमिक और 994 माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के उद्देश्य से 18 जनवरी से प्रतिभा पर्व चल रहा है। इस दौरान चलने वाली गतिविधियों का कलेक्टर सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं।
गुरुवार को संभागीय मुख्यालय की शासकीय एवं माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर का कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने निरीक्षण किया जहां बड़ी लापरवाही मिली। तत्काल उन्होंने लापरवाही बरतने वाली शिक्षक श्रीमती प्रतिभा शुक्ला और गीता सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिये। इसी तरह अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों को भी प्रतिभा पर्व में लापरवाही करने के कारण नोटिस जारी करके तलब किया गया है।
कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने गुरुवार को शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर में कक्षा 5वीं, 6वीं एवं 7वीं में चल रहे प्रतिभा पर्व की गतिविधियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह पाया गया कि सहायक शिक्षक श्रीमती प्रतिभा शुक्ला एवं गीता सिंह प्रतिभा पर्व की गतिविधियों पर गंभीरता से काम नहीं कर रहीं हैं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने 5वीं, 6वीं एवं 7वीं कक्षा के विद्यार्थियों से शैक्षणिक ज्ञान की परीक्षा ली। इसमें भी उन्हें संतोष जनक परिणाम नहीं मिला।
इस पर वे काफी नाराज हुए और लापरवाही बरत रही दोनों शिक्षिकों को निलंबित किया इसके बाद यह निर्देश दिये कि प्रतिभा पर्व को जो उद्देश्य है वह पूर्ण होना चाहिए।
एक ही सेट के पेपर बांटे
प्रतिभा पर्व की परीक्षा के दौरान गोहपारु विकासखण्ड की कुछ स्कूलों में एक ही सेट के पेपर पूरे हॉल में पूरी कक्षा में बांटे गए हैं। जबकि अलग-अलग सेट ए से लेकर ई व एफ तक सेट बने हैं और लगातार अलग-अलग सेट के पेपर ही विद्यार्थियों को देना है।
कई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि उन्हें एक ही सेट के पेपर दिये गए हैं इसलिए उन्हें जो पेपर मिले उसी से उन्होंने परीक्षा ले ली है।
हालांकि शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का दावा है कि ऐसा हो नहीं सकता, लेकिन कई स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक बता रहे हैं कि उन्हें एक ही सेट के पेपर दिये गए हैं। यदि ऐसा हुआ है तो यह गंभीर लापरवाही है और इसके लिए जो भी दोषी है उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा।
इनसे मांगा जबाव
प्रतिभा पर्व के पहले दिन जिले के सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिभा पर्व का आयोजन किया गया। जिला परियोजना समन्वयक डॉ. मदन कुमार त्रिपाठी ने ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां विद्यार्थियों की संख्या कम पाई गई और पर्व की गतिविधियों में कमी मिली उन स्कूल के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के सहायक शिक्षक नेमीचंद्र गुप्ता, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बरहाई के सहायक अध्यापक सुनील निगम, नत्थूलाल साहू, सहायक अध्यापक सुश्री अनीता धुर्वे, प्रीतेश मिश्रा, मिथलेश सोंधिया को कलेक्टर के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय खेतौली के शिक्षक सत्य नारायण वर्मा, सतीश तिवारी, प्राथमिक विद्यालय देवरी टोला जुगवारी में पदस्थ शिक्षक राजेश गुप्ता को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन सभी शिक्षकों से सात दिन के अंदर लापरवाही करने का जवाब मांगा गया है। डीपीसी ने बताया कि लगातार निरीक्षण हो रहे हैं और जहां लापरवाही मिलेगी कड़ी कार्रवाई होगी। कलेक्टर प्रतिभा पर्व में कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं करेंगे। 

UPTET news

Facebook