Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों की बेमियादी हड़ताल, कार्यक्रम गड़बड़ाएंगे

थांदला। निज प्रतिनिधि अतिथि शिक्षकों की नियमितिकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन 300 से अधिक अतिथि शिक्षक हड़ताल पर उतर चुके है। इसके तहत तहसील कार्यालय प्रांगण में धरना भी आयोजित किया गया।
शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से प्रतिभा पर्व और प्री बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित होने की आशंका है। वहीं अंचल के विभिन्न ऐसे विद्यालय जो अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही चल रहे हैं, उनके विद्यार्थियों का भविष्य ही अधर में लटक गया है।
हड़ताल की जानकारी देते हुए अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अर्जुनसिंह मैड़ा, रवि बैरागी, सुनील राठौर, दिनेश चौहान, पवन डामोर, आदि ने बताया कि प्रदेश संगठन के आव्हान पर यहां गुरूवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई है। हड़ताल के तहत ब्लाक के 300 से अधिक शिक्षक अध्यापन कार्य छोड़कर धरने पर बैठे हुए हैं। शिक्षकों की मांग है कि उन्हे नियमित कर, वेतन बढ़ाया जाए।   

UPTET news

Facebook