Important Posts

Advertisement

बंद हुए 90 सरकारी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं को मिली नई जगह पोस्टिंग

भास्कर संवाददाता | शाजापुर अपेक्षा से भी कम स्कूली बच्चों के कारण बंद हुए जिले के 90 सरकारी प्राथमिक-माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को अब नई जगह पोस्टिंग मिल गई है। जिला शिक्षा विभाग ने इसके लिए सोमवार को हाईवे स्थित कार्यालय में ही काउंसलिंग की।
युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत शासन-जिला प्रशासन से मिले निर्देशों का पालन करते हुए 149 शिक्षक-शिक्षिकाओं को काउंसलिंग में बुलाकर पात्रता स्टेप के आधार पर नई संस्था चुनने का मौका दिया। इसके लिए गठित समिति के सामने 141 ने सहर्ष अपनी नई संस्थाएं चुनी। 8 शिक्षक-शिक्षिकाएं ही ऐसे रहे, जिन्होंने यह कहकर असहमति जता दी कि उन्हें चाही गई संस्था नहीं दी गई। जानकारी देते हुए काउंसलिंग समिति समन्वयक बीईओ सुभाषचंद्र वैष्णव ने बताया असहमति जताने वालों को नियमानुसार पोस्टेड किया जाएगा।

दिनभर चहल-पहल- डीईओ कार्यालय में काउंसलिंग के लिए जिलेभर से इस दायरे में आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं सुबह से ही पहुंचे लगे थे। दोपहर एक बजे से संस्था चयन प्रक्रिया शुरू होकर शाम करीब 6.30 बजे तक चली। पूरे दिन कार्यालय परिसर में चहल-पहल रही।

काउंसलिंग से ये फायदे मिलेंगे

स्कूल बंद हो जाने से संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाएं या तो संकुलों पर थे। या विभाग के अन्य औपचारिक कामकाजों में लगे थे। नई जगह पोस्टिंग मिलने से इन शिक्षकों के वहां पहुंचने पर अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता नहीं लगेगी। शासन का अतिथियों को दिया जाने वाला अतिरिक्त मानदेय रूपी खर्च बचेगा। कई जगह शिक्षकों की कमी से जूझती शालाओं में अब पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।

UPTET news

Facebook