Important Posts

Advertisement

30% अतिथि शिक्षकों ने किया शाला का बहिष्कार

विदिशा| जिले के अतिथि शिक्षकों ने सोमवार से स्कूलों का बहिष्कार कर दिया है। इससे पहले दिन ही कई स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हुई। जिले में प्रांतीय संगठन के आव्हान पर जिले के अतिथि शिक्षकों ने शाला बहिष्कार का कदम उठाया। जिले में 2000 से अधिक अतिथि शिक्षक सैकड़ों स्कूलों में पढ़ा रहे हैं।
कई स्कूल तो अतिथि शिक्षकों के भरोसे ही चल रहे हैं। इस आंदोलन का सबसे ज्यादा असर सिरोंज, बासौदा, ग्यारसपुर ब्लाक में रहा है।

संघ के पदाधिकारी जिले में सोमवार को शाला बहिष्कार में 30 फीसदी अतिथियों के हिस्सा लेने की बात कह रहे हैं। संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्रसिंह परिहार ने बताया कि प्रदेश के 51 जिलों में अतिथि शिक्षक शाला बहिष्कार के आंदोलन में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय शाला बहिष्कार का आंदोलन किया जा रहा है।

UPTET news

Facebook