Important Posts

Advertisement

जिले के 1700 शिक्षकों का कटेगा एक दिन का वेतन

इंदौर। नगर प्रतिनिधि पिछले माह शाला सिद्धि कार्यक्रम के तहत परीक्षा का बहिष्कार करने वाले इंदौर जिले के 1700 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। इन शिक्षकों के लिए सोमवार को फिर से परीक्षा भी रखी गई है।

जिला परियोजना समन्वयक अक्षय सिंह राठौर ने बताया कि शाला सिद्धि कार्यक्रम के तहत हमारी शाला ऐसी हो योजना शुरू की गई है, जिसमें नियम 4 के मुताबिक पाठ्यक्रम की बदलती जरूरतों के हिसाब से खुद शिक्षक पाठयक्रम को कितना समझते हैं। इसलिए स्वमूल्यांकन कार्यक्रम 29 और 30 दिसंबर को किया गया था, लेकिन शिक्षकों ने इसका बहिष्कार कर दिया था। इस पर शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस दिए गए थे, पर उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिए थे। इस कारण शिक्षकों का वेतन काटा जा रहा है। 

UPTET news

Facebook