Important Posts

Advertisement

संविदा शिक्षक परीक्षा को अनुमति पीटीआई पदों पर असमंजस कायम

ग्वालियर प्रदेश के स्कूलों में पीटीआई के पांच हजार से अधिक पद रिक्त हैं, लेकिन राज्य सरकार संविदा शिक्षकों के साथ पीटीआई की भर्ती के लिए न तो बजट का प्रावधान कर रही है और न ही कोई प्लान बना रही है।
हाल ही में कैबिनेट में स्कू्ल शिक्षा विभाग के लिए 31645 पदों के लिए मंजूरी दी गई, जिसमें संविदा शिक्षक वर्ग एक के लिए 10905, वर्ग दो के लिए 11200, संविदा शिक्षक वर्ग तीन के लिए 9540 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी गई है। कुछ छात्रों की शिकायत पर डीबी स्टार टीम ने इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री दीपक जोशी से बात की, तो उन्होंने पीटीआई की भर्ती पर विचार कर निर्णय लेने की बात कही है।

UPTET news

Facebook