Important Posts

Advertisement

तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे अध्यापक

कटनी. शिक्षा विभाग में संविलियन व विसंगति रहित समान वेतनमान की मांग को लेकर एकजुट हुए अध्यापक संगठनों ने संघर्ष समिति के बैनर तले नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। दोपहर को फारेस्टर प्लेग्राउंड में एकत्र हुए अध्यापक व संविदा शिक्षकों ने सभा की। जिसमें संविलियन सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए राज्य अध्यापक संघ के विपिन तिवारी ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को पूरी करने के स्थान पर बरगला रही है। उन्होंने कहा कि शहडोल उपचुनाव नजदीक है और ऐसे में हर अध्यापक अपने घरों के सामने पोस्टर लगा दे कि उनसे वोट की याचना न करें। शिक्षक कांग्रेस के नवनीत चतुर्वेदी ने कहा कि सारे संगठनों के एक हो जाने से हमारी ताकत बढ़ गई है और अब हम अपनी मांगों को लेकर एकजुटता से आगे बढ़ें ताकि शासन को अध्यापकों की ताकत का एहसास हो सके। शासकीय अध्यापक संघ के राकेश दुबे ने मांगे पूरी होने तक सभी अध्यापकों से से अपना संघर्ष जारी रखने का आग्रह किया। आजाद अध्यापका संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर तिवारी ने कहा कि अब यदि हम सरकार से अपना हक नहीं ले पाए तो कभी नहीं ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि एकजुटता के साथ तब तक संघर्ष जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर देती है।
सभा को महिला प्रतिनिधियों के साथ अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों ने संबोधित किया। जिसके बाद रैली के रूप में हाथों में तिरंगा लेकर नारेबाजी करते हुए अध्यापक कचहरी चौराहा, मोहन टाकीज रोड, सुभाष चौक, मुख्य मार्ग, कोतवाली तिराहा, अस्पताल रोड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार वीके द्विवेदी ने उनका ज्ञापन लिया और उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान अध्यापक संघर्ष समिति के जेपी हल्दकार, राकेश रंजन परौहा, रजनीश तिवारी, देवेन्द्र तिवारी, मनोज गर्ग, शिवदास यादव, किरण पुराविया, प्रशांत कुमार, अजय सोनी, मनोज शुक्ला, प्रदीप खर्द, सोमदत्त तिवारी, मौजीलाल चक्रवर्ती, हरेन्द्र सैनी, नवीन प्रताप सिंह, रामसुजान परौंहा, श्रीकांत शुक्ला, विनीत मिश्रा, हेतराम साकेस, मनीष सिंह गौतम, शैलेन्द्र खंपरिया, संजय सिंह बघेल, रूकमणी तिवारी, रीना साहू, शालिनी सकवार, नजमा बेगम, सुनील दुबे सहित अन्य जन मौजूद थे।
ये रही प्रमुख मांगे
- अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन
- विसंगति रहित छठवां वेतनमान प्रदान किया जाए
- 2005 के पूर्व से नियुक्त अध्यापकों को पुरानी पेंशन प्रणाली का लाभ
- समूह बीमा व मेडीकल क्लेम का लाभ
- क्रमोन्नति में पदोन्नति वेतनमान दिया जाए
- अनुकंपा नियुक्ति में अन्य कर्मचारियों की तरह सुविधा मिले
- संवर्ग को बंधन रहित स्थानांतरण नीति प्रदान की जाए
- नवीन पेंशन प्रणाली में कटौती सीधे कोषालय में जमा हो
- शिक्षकों के समान अवकाश सुविधा व संतान पालन अवकाश
- गुरुजी अध्यापक को नियुक्ति दिनांक से मिले वरिष्ठता
- वरिष्ठ अध्यापकों को बिना परीक्षा प्राचार्य पद पदोन्नति
- अतिथि शिक्षकों को गुरुजी की भांति संविदा शिक्षक बनाया जाए

- व्यायाम, संगीत, संस्कृत अध्यापकों की पदोन्नति हो
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook