Important Posts

Advertisement

ट्रांसफर का समय निकला, किसी भी विभाग ने जारी नहीं की सूची

इस साल राज्य सरकार ने लंबे इंतजार के बाद एक अगस्त से 16 अगस्त तक के लिए तबादला नीति बनाई थी। जिसके तहत इस अवधि में प्रभारी मंत्र के अनुमोदन पर स्थानांतरण आदेश जारी होने थे, लेकिन जिले में शासन के आदेश का पालन सख्ती से नहीं किया गया।
भास्कर द्वारा इसको लेकर पड़ताल की गई, जिसके तहत जवाबदारों से तीन-तीन सवाल भी किए गए, तो उनसे उलझन वाले जवाब ही मिले। किसी को अनुमोदन का इंतजार है तो किसी को तबादले को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। जबकि अधिकारियों के इस तरह के रवैया से अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी परेशान हो रहे हैं।

6 कर्मचारियों की सूची जारी

स्थानांतरण नीति का पालन करते हुए टीओ वीपी सोनी ने 6 कर्मचारियों की तबादला सूची जारी की है। इनमें एजाज खान को जिला कोषालय से उप कोषालय सारंगपुर, हर्ष नागर को ब्यावरा से जिला कोषालय, मांगीलाल भिलाला को सारंगपुर से राजगढ़, राजेश खन्ना को खिलचीपुर से ब्यावरा और इकबाल कुरैशी राजगढ़ से खिलचीपुर किया है। जबकि कपिल टेलर को राजगढ़ से खिलचीपुर भेजा।

दो सौ पंचायत सचिवों के लिए रोजाना हो रहा मंथन

राज्य शासन ने पंचायत सचिवों के एक तिहाई तबादले के लिए 20 अगस्त तक का समय निर्धारित किया है। इसमें तीन साल की अवधि पूरी करने वाले सचिव को जपं में रखने 12 साल से ज्यादा अवधि पूरी करने व वित्तीय अनियमितता के आरोप के चलते जपं से बाहर तबादला करना है। चार सदस्यीय समिति रोजाना सचिवों की सीआर व जपं की अनुशंसा पर मंथन कर रही है। ताकि तबादला सूची में गड़बड़ी न हो।

जबकि तबादले के लिए कोई सीमा नहीं थी तय

इस साल शासन ने तबादला नीति के तहत स्थानांतरण की सीमा तय नहीं की थी। शिक्षा विभाग को छोड़कर सभी विभागों के एक से 16 अगस्त तक तबादला करने के लिए कहा था। इस दौरान सालों से जमे व विवादित अधिकारी व कर्मचारियों का तबादला करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों की भावना को भी ध्यान में रखने के निर्देश थे। जिले में सीमित संख्या में स्थानांतरण सूची अनुमोदन के लिए प्रभारीमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के पास भेजी।

जिनका अनुमोदन नहीं हुआ उनको दिखवाता हूं

अधिकांश विभागों की सूची का प्रभारी मंत्री से अनुमोदन हो गया है। संबंधितों द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी क्यों नहीं किए मंै दिखवाता हूं। जिन का अनुमोदन नहीं हुआ उन सूची के संबंध में भी बात करता हूं। वहीं जो आदेश राज्य सरकार से जो आदेश होने थे, उनकी अनुशंसा संबंधित को भेज दी है। -तरुण पिथौड़े, कलेक्टर राजगढ़

अनुमोदन आया, अब जारी होंगे आदेश

फाइल के अनुमोदन का इंतजार कर रहे हैं

मुझे पता नहीं कितने होने हंै तबादले

आर चौरसिया, एसएलआर

मघनानी, सीएमएचओ जीडी

नाहरसिंह, डीएफओ

16 अगस्त तक तबादले होने थे आपके विभाग का क्या हुआ?

-विभाग द्वारा मंत्री को सूची भेजी थी, जिसका अनुमोदन मिल गया।

कितने लोगों के तबादले होने है

-करीब 65 पटवारी और नौ आरआई का अनुमोदन मिला।

अवधि निकल गई, तो अब क्या करेंगे?

-अवकाश के चलते आदेश जारी नहीं हुए, शुक्रवार को करेंगे।

हकीकत : जबकि शासन के निर्देशानुसार 16 जून तक आदेश जारी किए जाने थे, इस दिन कार्यदिवस भी था, आदेश को लेकर अनदेखी की।

16 अगस्त तक तबादले होने थे आपके विभाग का क्या हुआ?

-माननीय की अनुशंसा पर मंत्री को अनुमोदन के लिए भेजा है।

कितने लोगों के तबादले होने है

-करीब तीन दर्जन से अधिक कर्मचारी है।

अवधि निकल गई, तो अब क्या करेंगे?

-अनुमोदन का इंतजार है, इसके बाद आदेश जारी करेंगे।

हकीकत : जबकि सीएचएचओ द्वारा भेजी गई सूची पर प्रभारी मंत्री ने हस्ताक्षर नहीं करते हुए फाइल लोटा द। जिसकी इन्हे जानकारी तक नहीं लगी।

16 अगस्त तक तबादले होने थे आपके विभाग का क्या हुआ?

-फाइल भेजी है पता नहीं क्या हुआ।

कितने लोगों के तबादले होने है

-यह पता नहीं, मै तो बाहर आ गया।

अवधि निकल गई, तो अब क्या करेंगे?

-जो होगा देखेंगे।

हकीकत : वन विभाग ने दो दर्जन लोगों अनुमोदन प्रभारीमंत्री के पास भेजे थे। जिनका अनुमोदन हो भी गया, लेकिन डीएफओ की लापरवाही से संबंधितों के आदेश जारी नहीं हो सके।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook