Important Posts

Advertisement

बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन समाप्त

करीब सवा माह से चल रहा बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य रविवार को समाप्त हो गया। दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य के लिए इस वर्ष दो जिलो की कापियां आईं थीं। जिसके लिए जिले भर के करीब 400 शिक्षक मूल्यांकन कार्य में लगे रहे।
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-2 मण्डला मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया था। जहां बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन प्रभारी टीडी असाठी बनाए गए थे। उनके द्वारा बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य कराया गया।
उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 20 मार्च से प्रारंभ हुआ था और 1 मई को समाप्त हो गया। यह मूल्यांकन कार्य कलेक्टर के मार्गदर्शन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ.संतोष शुक्ला के निर्देशन में किया गया। प्रेक्षक एसके तंतुवाय, मिलन सिंह वरकड़े, एसएल ताराम, महेंद्र श्रीवास, नर्मदा प्रसाद, संजू वर्मा, विवेक मिश्रा आदि ने इस बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य को संपन्न कराया।
लगभग 3 लाख कापियां जांची गईं
इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल से हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं की 24 विषयों की कुल 102923 एवं हाईस्कूल की 10 विषयों की कुल 186672 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया गया।
इस माह आ जाएंगे परिणाम
रविवार को बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य समाप्त हुआ। जिसके बाद इसके परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेजे जा रहे हैं। मई माह में तो परीक्षाण परिणाम आ जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा परिणाम 15 मई तक परिणाम आ जाएंगे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook