Important Posts

Advertisement

शिक्षक का खाता अब किसी और के नाम से संचालित

प्राथमिक स्कूल सेहरी में पदस्थ शिक्षक राजेंद्र सिंह पिछले छह साल से एसबीआई तेंदूखेड़ा शाखा में अपना खाता संचालित कर रहे हैं। इसी खाते में उनकी वेतन व स्कूल की छात्रवृति आदि की राशि का भी आदान-प्रदान किया जाता है, लेकिन नौ महीने पहले ये खाता बंगलुरू की किसी सुजाता पी नाम की महिला के नाम पर शो रहा है। जानकारी मिलने के बाद शिक्षक ने बैंक व एसबीआई की हेल्पलाइन में भी शिकायत की, लेकिन उस महिला
का नाम खाते से अलग नहीं हो पा रहा है। अब शिक्षक परेशान है। बैंक प्रबंधन गलती सुधारने की बजाय शिक्षक को खाता बंद करने की सलाह दे रहा है।
शिक्षक राजेंद्र सिंह का कहना है कि वर्ष 2009 में उन्होंने बैंक में अपने नाम से खाता खुलवाया था। जिसपर बैंक ने उन्हें खाता क्रमांक-30804428699 जारी किया था। उसके बाद से वे लगातार उस खाते में आदान-प्रदान कर रहे हैं, लेकिन सितंबर 2015 से उनके बजाय बंगलुरू की शाखा लिंक हो रही है और उनके नाम के बदले किसी सुजाता पी नाम की महिला का नाम शो हो रहा है।
प्रबंधक बोले खाता बंद कर दो
शिक्षक श्री सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तेंदूखेड़ा ब्रांच प्रबंधक को मामले की शिकायत की और खाता धारक के नाम को हटाने की। गलती सुधारने की बजाय प्रबंधक का कहना है कि वह अपना खाता बंद कर दें। उनका ये भी कहना है कि यदि किसी ने उस खाते का दुरूपयोग कर लिया तो वह मुसीबत में आ सकते हैं। श्री सिंह का कहना है कि वे खाता बंद करने को तैयार है, लेकिन वर्ष 09 से उस खाते में उनके वेतन के जो फंड जमा हुए हैं, उसकी जिम्मेदारी लेने को भी बैंक तैयार नहीं है। शिक्षक का कहना है कि उन्होंने एसबीआई की हेल्पलाइन में भी शिकायत की थी, लेकिन वहां के अधिकारी उनकी शिकायत को असंभव बता रहे हैं और शिकायत भी दर्ज नहीं कर रहे। इसी खाते में शिक्षक की गैस सब्सिडी भी जमा होती है। बैंक की इस लापरवाही के कारण शिक्षक परेशान है और उसकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।
ब्रांच प्रबंधक यतींद्र कुमार गौतम का कहना है कि शिक्षक के खाते में हुई गड़बड़ी की सूचना रीजनल ऑफिस भेज दी गई है। वह उच्चाधिकारियों की जानकारी में है। कुछ समय में उनके खाते में हुई गड़बड़ी में सुधार हो जाएगा। श्री गौतम ने बताया कि रिजर्व बैंक खातों की सर्चिंग में लगा है, क्योंकि अब एक व्यक्ति का एक ही खाता होने की अनिवार्यता तय की जा रही है। हो सकता है उस खाता धारक की आईडी शिक्षक की आईडी से मैच कर गई हो या भूलवश फीडिंग हो गई हो, लेकिन अब उसमें सुधार हो जाएगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook