Important Posts

Advertisement

अगले सत्र से 8 माध्यमिक विद्यालय बनेंगे हाईस्कूल

रतलाम जिले में सबसे ज्यादा विद्यालयों का होगा उन्नायन
संभाग में कुल 47 मावि का उन्ययन
मंदसौर। अगले शिक्षण सत्र से उज्जैन संभाग के 47 शासकीय माध्यमिक विद्यालयों को उन्नायन कर हाईस्कूल बनाने का निर्णय लिया गया है। मंदसौर में 8 मावि को हाईस्कूल का दर्जा मिल जाएगा। सबसे ज्यादा रतलाम जिले में 11 मावि का उन्नायन किया गया है। समीपवर्ती नीमच जिले में भी चार मावि अगले सत्र से हाईस्कूल बन जाएंगे।

जिले में गरोठ, मल्हारगढ़, मंदसौर और सीतामऊ ब्लॉक के मावि को हाईस्कूल का दर्जा दिया गया है। इसमे सबसे ज्यादा गरोठ में 5 माध्यमिक विद्यालय शामिल है। जिला शिक्षाधिकारी बीएस पटेल ने बताया कि गरोठ ब्लॉक के चिकन्या मावि, ढाबला मोहन मावि, पिपलिया खेड़ा मावि और खाईखेड़ा मावि में 15 जून से शुरू होने वाले नए सत्र से कक्षा 9 प्रारंभ हो जाएगी। मल्हारगढ़ ब्लॉक के काचरिया कदमाला मावि, मंदसौर ब्लॉक के रिंडा मावि और सीतामऊ ब्लॉक के सेदरामाता मावि को उन्ययन कर हाईस्कूल का दर्जा दिया गया है।
नीमच के इन स्कूलों का उन्नायन
नीमच जिले के जावद ब्लॉक के बांगरेड़ मावि, मनासा ब्लॉक के हांसपुर मावि, मजीरिया मावि और पावटी मावि को उन्नायन किया गया है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम में 11, आगर में 4, देवास में 9, शाजापुर में 3 और उज्जैन में 8 मावि को हाईस्कूल बनाया गया है।
व्यवस्थाओं की दरकार
दो साल बाद भी नूतन हाईस्कूल में व्यवस्थाओं की दरकार है। पिछले सत्र में अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूल चला। हालांकि इस शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। स्वीकृत पदों के अनुसार शिक्षकों की अभी आवश्यकता है। स्कूल के पास खुद का भवन और मैदान नहीं है। इसी तरह अन्य उन्ययन किए गए कई स्कूलों में भी शिक्षकों, भवन और अन्य व्यवस्थाओं की दरकार है।
उन्नायन के मानदंड
*माध्यमिक विद्यालय के 5 किमी क्षेत्र में अनुदान प्राप्त या शासकीय हाईस्कूल नहीं हो।
*कक्षा आठवीं में 30 या अधिक बच्चे अध्ययनरत हो।
*फीडिंग स्कूल में 70-80 बच्चे हों।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook