Important Posts

Advertisement

मूल्यांकन से नदारद शिक्षकों पर गिरेगी कार्रवाई की गाज

परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन में लापरवाह रवैया अपना कर नदारद रहने वाले 177 मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों पर जल्द ही विभागीय कार्रवाई की गाज गिर सकती है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 177 मूल्यांकनकर्ताओं की सूची भी तैयार कर ली है। उत्कृष्ट मार्तण्ड स्कूल में हो रहे मूल्यांकन के लिए साढ़े 400 से ज्यादा शिक्षकों की जरूरत है।
इनमें से 177 ने अब तक आमद नहीं दी है। ऐसे शिक्षकों को 30 मार्च तक का समय दिया गया है। बुधवार को भी यदि वे मूल्यांकन के लिए नहीं पहुंचे तो उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 20 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू किया जा चुका है। प्रथम चरण में जिले को 3 लाख से ज्यादा कॉपियां मूल्यांकन के लिए भेजी गई हैं।
इस नियम से होगी कार्रवाई
शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन कार्य में अपनी आमद न दर्ज कराने वाले 177 शिक्षकों को अल्टीमेटम दिया है कि वे निर्धारित समय पर मूल्यांकन के लिए उपस्थित हों। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ मध्यप्रदेश अनिवार्य सेवा संधारण एवं विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मूल्यांकन में होगी देरी
माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने पहले चरण के मूल्यांकन कार्य के लिए 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया है। वर्तमान में जो स्थिति मूल्यांकन की है उससे काम समय पर नहीं हो पाएगा। बताया जा रहा है कि मूल्यांकनकर्ता पर्याप्त न आने के कारण यह काम 15 से 20 दिन पिछड़ जाएगा। अब तक लगभग 21 से 23 हजार के करीब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन ही हो पाया है।
इन विषयों के शिक्षक हैं नदारद
विषय- अनुपस्थिति संख्या
कक्षा दसवीं हिन्दी विशिष्ट -21
गणित -46
संस्कृत -17
विज्ञान-42
कक्षा बारहवीं
हिन्दी विशिष्ट -20
सामान्य अंग्रेजी-23
बुक कीपिंग-08
योग-177
-------------
मूल्यांकन के काम में लगाए गए जिन शिक्षकों ने अब तक आमद नहीं दी है, उन्हें 30 मार्च तक का समय दिया गया है। वे उपस्थित नहीं होते तो विधि अनुसार उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
-रवी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, रीवा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook