Important Posts

Advertisement

हड़ताल समाप्त नहीं, स्थगित की

सीएम के भरोसे पर काम पर लौटे सचिव, मनरेगा संविदा कर्मी
प्रदेश टुडे संवाददाता, जबलपुर : 
पंचायत सचिव, मनरेगा संविदा कर्मियों के आंदोलन में नया पेंच आ गया है, सीएम के आश्वासन में सचिवों व मनरेगा संविदा कर्मी काम पर लौट तो आए हैं, लेकिन उन्होंने अपने आंदोलन को अभी समाप्त नहीं किया है। सचिव, संविदा कर्मियों का कहना है कि हड़ताल समाप्त नहीं की गई सिर्फ कुछ दिन के लिए स्थगित की गई है।
मांगें पूरी नहीं होती हैं तो फिर से प्रदेशभर में हड़ताल शुरू की जाएगी। सचिव संगठन के मनोज अग्रवाल, मनरेगा संविदा कर्मी संघ के ऋषिराज चड़ार ने बताया कि बुधवार से जिलेभर पंचायत सचिव, मनरेगा कर्मी पर लौट आए हैं, लेकिन हड़ताल को समाप्त नहीं किया गया है 15 अप्रैल तक मांगें पूरी नहीं होती हैं तो फिर से सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।

विवादित प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग
मप्र शिक्षक संघ ने शहपुरा संकुल के भीटा स्कूल में पदस्थ प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की है। संघ के पं.शिवकुमार दीक्षित, राम श्रीवास्तव ने बताया कि प्राचार्य की मनमानी के कारण स्कूल के शिक्षकों को वेतन नसीब नहीं हो पा रहा है, ऐसे प्राचार्य पर सख्त कार्रवाई की जाए। यह मांग सुनील पचौरी, अनिल कनौजिया, पुष्पा तिवारी, योगेश दुबे, सुरेश ज्योतिषी सहित अन्य ने की है।

बैंक में जमा हो पीएफ की राशि:अजाक्स
अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) ने कर्मचारियों की पीएफ की राशि बैंक में जमा करने की मांग रखी है। संघ के संयुक्त सचिव नरबद जनवार ने बताया कि सफाई कर्मियों की पीएफ राशि को लेकर नगर निगम आयुक्त वेदप्रकाश को ज्ञापन सौंपकर राशि को बैंक में जमा करने का आग्रह किया है। इस मौके पर जगदीश सक्तेल, राजकुमार वर्षें, टीकाराम सत्याल सहित अन्य मौजदू थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Facebook