Important Posts

Advertisement

संविदा शिक्षक की हो भर्ती, पात्र अभ्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन

बालाघाट (लालबर्रा). प्रशिक्षित डीएड, बीएड अभ्यार्थी और अतिथि शिक्षकों की बैठक स्थानीय सरस्वती सभा मंच में आयोजित की गई थी। इसके बाद संघ पदाधिकारियों ने संविदा शिक्षक की शीघ्र भर्ती किए जाने और इस भर्ती प्रक्रिया में पात्र अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दिए जाने की मांग को लेकर तहसीलदार डीएस मड़ावी को ज्ञापन भी सौंपा। इसके पूर्व सभी युवकों ने अभ्यार्थी ब्लॉक संगठन का गठन भी किया।
जानकारी अनुसार सभी युवकों ने सर्वसम्मति से दीपक पारधी को संगठन का अध्यक्ष मनोनीत किया है। वहीं उपाध्यक्ष धनेन्द्र राहंगडाले, सचिव राजू पंचेश्वर, सहसचिव अमृत यादव, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सोनी व मीडिया प्रभारी चन्द्रकांत चन्द्रवार को मनोनीत किया है। संघ के गठन के बाद सभी ने हक के लिए लड़ाई लडऩे का संकल्प भी लिया। संघ के सचिव राजू पंचेश्वर ने बताया कि पिछले चार वर्ष से प्रदेश सरकार प्रशिक्षित युवाओं के साथ भर्ती के नाम पर छलावा कर रही है। जिसके कारण वे मानसिक रुप से प्रताडि़त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि भर्ती प्रक्रिया में उन्हें प्राथमिकता नहीं दी जाती है तो वे अग्र आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर व्यंकट नगपूरे, धनेन्द्र राहंगडाले सहित अन्य मौजूद थे।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

Facebook