Important Posts

Advertisement

एक लाख शिक्षकों की भर्ती टली

रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के एक लाख से अधिक पद रिक्त हैं। राज्य शासन इस वर्ष 41 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करना चाहता था। शेष की नियुक्ति अगले साल की जानी थी लेकिन भर्ती परीक्षा में अड़गों के चलते प्रदेश के 10 लाख से अधिक छात्रों को बिना शिक्षकों के ही पढ़ाई करना पड़ेगी।
डीबी स्टार टीम ने इस मामले मेें स्कूल शिक्षा विभाग और प्रेब के अफसरों से सवाल किए तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। गौरतलब है कि प्रेब द्वारा अपनी वेबसाइट पर संविदा परीक्षा वर्ग 1, 2 ,3 की डेट अपलोड कर दी थी। डेट घोषित होते ही प्रदेश के लाखों बेरोजगारों ने विभिन्न कोचिंगों में परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। अब डेट हटाए जाने के बाद आवेदकों को समझ नहीं आ रहा है कि तैयारी जारी रखें या बंद कर दें।

ये डेट की थीं घोषित

परीक्षा का नाम तिथि

संविदा वर्ग -1 11 अक्टूबर

संविदा वर्ग -2 8 नवंबर

संविदा वर्ग -3 23 दिसंबर

पद बढ़ाने पर विचार नहीं

स्कूल शिक्षा विभाग संविदा शिक्षक के पदों को बढाने पर कोई विचार नहीं कर रहा है। वर्तमान में जो 41 हजार पद रिक्त हैं उन्हीं पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश के प्राइमरी, मिडिल व हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षकों के 1 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं।

41 हजार पदों पर होनी है भर्ती

संविदा शिक्षक वर्ग 1,2,3 के 41 हजार पदों पर यह भर्ती की जाना है। इसके लिए आवेदक सालों से तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले 2011 में यह परीक्षा हुई थी। तभी से छात्र इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा समय पर आयोजित नहीं की गई तो हजारों आवेदक ओवरएज हो जाएंगे।

इस साल होने वाली तीन परीक्षाएं टाल दिए जाने से हुई मुश्किल 

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

Facebook