Important Posts

Advertisement

नशे में स्कूल आने वाला शिक्षक निलंबित

रायगढ़ टॉप न्यूज 22 अगस्त।  जिला प्रशासन द्वारा आज आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई व निदान के लिए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर खरसिया विकास खण्ड के ग्राम तुरेकेला में लगाया गया। यह शिविर किसानों के लिए सौगातों भरा रहा। शिविर में तुरेकेला के कृषक नित्यानंद एवं मोटू को डीजल पंप की सौगात मिली।
सरवानी के कृषक तुलाराम, योगेन्द्र कुमार एवं घनश्याम, कलमी पाठ गांव के रेशम लाल, हालाहुली के विदेशी लाल तथा तुरेकेला गांव के श्रीमती नीरा बाई को अनुदान सहायता पर स्प्रेयर पंप प्रदाय किया गया। शिविर में ग्राम तिऊर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पूरक पोषण आहार में गड़बड़ी किए जाने तथा मीनू के आधार पर बच्चों को गर्म भोजन न मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मधु बाई को हटाने के निर्देश दिए।  शिविर में माध्यमिक शाला नवापारा के शिक्षक रामाधार बरेठ के संबंध में ग्रामीण द्वारा यह शिकायत की गई कि शिक्षक श्री बरेठ शराब पीने के आदी है और रोजाना शराब पीकर स्कूल आते है। कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने शिक्षक श्री बरेठ को निलंबित करने के निर्देश दिए।
शिविर में कलेक्टर श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने ग्रामीणों के आवेदनों की सुनवाई की और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर उसका तत्परता से निदान करने के साथ ही आवेदकों को जानकारी देने के निर्देश दिए। शिविर में क्षेत्रीय विधायक   उमेश पटेल, सीईओ जिला पंचायत  नीलेश क्षीरसागर, जनपद अध्यक्ष श्री राठिया, एसडीएम बी.एस. मरकाम, जनपद सदस्य श्री जयसिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
शिविर का शुभारंभ मां सररस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के कलापथक दल द्वारा भजन तथा शिक्षा, साक्षरता, नशामुक्ति व नि:शक्तजनों की बेहतरी के लिए शासन द्वारा संचालित कार्यक्रम पर आधारित शिक्षाप्रद गीत की सराहनीय प्रस्तुति दी गई। शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने कहा कि शासन के यह मंशा है कि सुदूर ग्रामीण इलाके की समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई जिला प्रशासन के अधिकारी उनके गांव में जाकर करें ताकि ग्रामीणों को भटकना न पड़े, इस उद्देश्य से रायगढ़ जिले में प्रत्येक माह में जिला स्तरीय दो शिविर का आयोजन गांवों में नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी भी देते है ताकि ग्रामीण इसका लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सके। कलेक्टर ने शिविर में बड़ी संख्या में पेंशन से संबंधित मिले आवेदनों को देखते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.एस.धुर्वे को  गांव में शिविर लगाने के निर्देश दिए।  कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने शिविर में मौजूद तुरेकेला सहित आसपास के सरपंचों से गांव में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन तथा निर्माण कार्यों की स्थिति, मजदूरी भुगतान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना से ग्रामीणों को बीमित किए जाने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गांव में राजस्व के मामलों के निराकरण की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की। कलेक्टर श्रीमती मंगई डी ने इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों से स्वच्छता अभियान के तहत अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराने की अपील की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिका जन्मोत्सव, अन्न प्रासन, गर्भवती माताओं की गोद भराई तथा दो बेटियों वाले माता-पिता को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

Facebook