Important Posts

Advertisement

चार हजार शिक्षकों के दोषी पायें जाने पर होगी कार्रवाई: आयुक्त लोक शिक्षण

भोपाल। जिन शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की कॉपी जांचने या मूल्याकंन करने में गलती कि है उन पर कार्रवाई होना लगभग तय हो गया है। इंडिया वन सामचार को आयुक्त लोक शिक्षण संचालनलाय ने बताया कि हमें जानकारी लगी है कि कॉपी के मूल्याकंनों में गलतियां शिक्षकों ने की है। इस मामलें पर जांच की जायेगी जो शिक्षक दोषी है उन पर कार्रवाई जरूर की जायेगी। संचालनलाय ने पहले ही शिक्षकों को इस बारें में जानकारी दे दी थी कि गलतियां माफ नहीं की जायेगी।
उसके बाद इतने लोगों ने गलतियां की है। जो कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। अगर चार हजार शिक्षक भी दोषी निकलते है तो उन पर भी कार्रवाई होगी। आयुक्त ने कहा कि अभी हमारे पास कितने दोषी शिक्षक है इसकी जानकारी नहीं पहुंची। उधर माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने लापरवाह शिक्षकों की सूची केंद्रों से मांगना शुरू कर दी है। जिस हिसाब से आंकड़े सामने आये है उस ​अनुसार चार हजार शिक्षक दोषी पायें जा सकते है। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुरेश चौरसिया का कहना है कि कई बच्चों की कॉपियों में सुधार हुआ है। इसलिए माशिमं इस मामलें में गंभीर है। उधर शिक्षकों पर क्या कार्रवाई होनी है ये संचालनलाय ही तय करेगा। माशिमं को कार्रवाई करने का कोई अधिकार नहीं है। जिसके कारण माशिमं और लोक शिक्षण के अधिकारियों के बीच लंबे समय से बहस—बाजी होती रहती है।


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

Facebook