Important Posts

Advertisement

मात्र 60 सेकेंड में हो गईं 30 प्रोफेसर्स की भर्ती

भोपाल। ना परीक्षा ना इंटरव्यू, सीधे लिस्ट जारी हो गए। पूरी भर्ती प्रक्रिया में 1 मिनट से ज्यादा का समय खर्च नहीं हुआ। यह कमाल किया है बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल में। भोपाल की बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी के लिए बीते साल प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों के 30 पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली गई ‌थी। जिसके बाद सितंबर में यूनिवर्सिटी ने आवेदकों के इंटरव्यू लेने शुरू किए।
बताया जाता है कुल 700 उम्‍मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया। यहीं से इस नियुक्ति में घोटाले के बीज पड़ गए। सभी उम्‍मीदवारों के इंटरव्यू तीन दिन में निपटा ‌दिए गए।
चयन समिति ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए इंटरव्यू में आवेदकों को मात्र एक से दो मिनट का समय दिया। आरोप है कि अपनों को ही रेवडियां बांटने के लिए 9 साल अनुभव की योग्यता को खत्म करके मात्र 6 साल कर दिया गया।


सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

UPTET news

Facebook