Important Posts

Advertisement

जब शिक्षक भर्ती आयु सीमा में छूट दी है तो, MPPSC असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भर्ती में भी दीजिए - MP NEWS

 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती प्रक्रिया के उम्मीदवारों ने शिक्षक भर्ती के समान आयु सीमा में छूट की मांग की है। उम्मीदवारों का कहना है कि 27 साल बाद परीक्षा हो रही है, हमें ज्यादा लाभ मिलना चाहिए। 


शिक्षक भर्ती में 54 साल तो असिस्टेंट प्रोफेसर में आयु सीमा 48 वर्ष क्यों

एक उम्मीदवार ने भोपाल समाचार डॉट कॉम को ई-मेल में लिखा कि मध्य प्रदेश शासन, अलग-अलग शिक्षक भर्ती में आयु सीमा के अलग-अलग मानदंड निर्धारित कर रहा है। एक ओर प्राथमिक शिक्षक भर्ती में ईडब्ल्यूएस+आरक्षित वर्ग के लिए हाई कोर्ट जबलपुर के निर्णय के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 54 वर्ष निर्धारित हो गई है वहीं दूसरी ओर सहायक प्राध्यापक उच्च शिक्षा भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 48 वर्ष है। 

जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 27 वर्ष बाद दूसरी बार विज्ञापित हुई है। एवं पीएचडी नेट/सेट उत्तीर्ण करने व लंबे समय तक भर्ती ना होने के कारण कई ईडब्ल्यूएस+आरक्षित अभ्यर्थी एवं अतिथि विद्वान 50 वर्ष से अधिक आयु के हो गए हैं। इसके कारण वह आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। हर उम्मीदवार हाईकोर्ट जाए, यह उचित नहीं है। शासन को चाहिए कि, सभी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 54 वर्ष निर्धारित करें। 

UPTET news

Facebook