Important Posts

Advertisement

MP Shikshak Bharti New Pattern: शिक्षक भर्ती का नया पैटर्न, अब पात्रता परीक्षा में क्वालिफाई होने के बाद सिलेक्शन टेस्ट भी होगा

 

MP Teacher Recruitment New Pattern

पहले MP Shikshak Bharti News प्राप्त हुई थी कि मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैलिडिटी को लाइफटाइम कर दिया गया है, लेकिन आज पता चला है कि MP Shikshak Bharti New Pattern ला दिया गया है यानी कि पुराना पैटर्न ही बदल दिया गया है. यानी अब मध्यप्रदेश में कोई उम्मीदवार टीचर बनना चाहता है तो उसे अपनी ग्रेजुएशन पास करने के बाद DElEd अथवा B.Ed फिर MP TET पास करनी पड़ेगी इतना ही नहीं यह भी पास करने के बाद ST (सिलेक्शन टेस्ट) भी पास करना पड़ेगा. तब कहीं जाकर अभ्यर्थी शिक्षक बन सकेगा. इस बात से स्पष्ट पता चल रहा है कि अब MPTET में मेरिट का महत्व लगभग खत्म हो गया है और बस इस परीक्षा को क्वालीफाई करना है. यानी कि अब ऐसे सिलेक्शन टेस्ट के आधार पर ही अभ्यर्थी संबंधित खाली पदों पर बतौर शिक्षक नियुक्ति की जाएगी.

UPTET news

Facebook