Important Posts

Advertisement

मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों को मिल सकती है खुशखबरी:प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

 मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों को खुशखबरी मिल सकती है। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के दौरे पर भेरूंदा पहुंचे थे। इस दौरान अतिथि शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल सीएम से मिला था। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया है।

बताया गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब सीहोर जिले के दौरे पर आए थे तब अतिथि शिक्षकों ने उनसे मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि पंचायत बुलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए तब मुख्यमंत्री ने सभी को भरोसा दिलाया है कि शीघ्र ही अतिथि शिक्षकों की सभी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा।

उल्लेखनीय है की सीहोर जिले सहित प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर समय-समय पर आंदोलन करते रहे हैं । लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उनको दिए गए आश्वासन से ऐसे संकेत मिल रहे हैं आगामी दिनों में अतिथि शिक्षकों की सभी समस्याएं हल हो जाएंगी।

तख्तियां लिए खड़े थे आजाद अतिथि शिक्षक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार शाम जिले के भेरूंदा पहुंचे। जहां कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज अपने काफ़िले के साथ जा रहे थे। तभी अपनी मांगों को लेकर हाथों में तख्तियां लिए खड़े हुए आजाद अतिथि शिक्षक संघ के लोगों के देखकर सीएम शिवराज ने अपना काफिला रुकवाया और उनके पास पहुंचे। आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी मांगों से सीएम शिवराज को अवगत कराया। वही सीएम ने कहा ये कर देंगे तो ठीक हो जाएगा, जल्दी पंचायत बुलाते है, आपकी मांगे को करते हैं।

UPTET news

Facebook