Important Posts

Advertisement

छुट्टी या ट्रेनिंग पर गए शिक्षकों की जगह अतिथि शिक्षकों की भर्ती होगी- MP NEWS

 भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों के खाली पद पर अतिथि शिक्षकों को रखे जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। खास बात है कि छुट्टी या ट्रेनिंग पर गए टीचर की जगह भी अब स्कूलों में अतिथि शिक्षक रखे जाएंगे। 


गौरतलब है कि शुक्रवार 15 जुलाई से स्कूल में भर्ती को लेकर अपडेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि यदि स्कूल में 15 दिन की छुट्टी या ट्रेनिंग पर गए रेगुलर शिक्षक की जगह भी अतिथि शिक्षक रखे जाएंगे। यह पूरी प्रक्रिया 15 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगी। 

उल्लेखनीय है कि राजधानी भोपाल के जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने अपने नियमित शिक्षकों को MEd के लिए रिलीव करने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि उनके पास शिक्षकों की पहले से ही कमी है। वह ट्रेनिंग के लिए शिक्षकों को छुट्टी नहीं दे सकते। लोक शिक्षण संचालनालय ने उनकी समस्या का समाधान कर दिया है।

UPTET news

Facebook