Important Posts

Advertisement

MP TET Exam: मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू, 28 दिसंबर तक करें आवेदन

 मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने आज मंगलवार से मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमपी टीईटी) 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया की सुविधा फिर से शुरू कर दी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी। एमपीपीईबी ने एमपी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2021 को रखी है। 


जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।  उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आखिरी समय में आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक लोड होने के कारण उन्हें आवेदन करने में समस्या भी आ सकती है। इसलिए सभी अपना आवेदन जल्द से जल्द कर लें। 


मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के माध्यम से राज्य के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 28 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक का समय आवेदन पत्र में सुधार के लिए दिया जाएगा।

कब होगी परीक्षा?
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) द्वारा मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमपीटीईटी)  2020 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन मार्च 2022 में किया जा सकता है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। एमपी टीईटी परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जा सकते हैं। 

मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमपीटीईटी)  2020 की लिए महत्वपूर्ण तारीखें

1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 6 जनवरी 2020
2. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख - 4 फरवरी 2020
3. आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू होने की तारीख - 14 दिसंबर 2021
4. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख - 28 दिसंबर 2021
5. आवेदन पत्र में सुधार की आखिरी तारीख - 2 जनवरी 2022
6. परीक्षा की तारीख - अभी तय नहीं

आयु सीमा और आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्षों के बीच होनी चाहिए। आरक्षित उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

UPTET news

Facebook