Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की भर्ती को लेकर कमलनाथ ने लिखा शिवराज को पत्र, बोली यह बात

 भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने अपनी बात दोहराई है। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने एक पत्र मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखकर नीतिगत फैसले लेने की बात कही है। बुधवार को लिखे पत्र में कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा हुई थी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य बाकी रह गया था। इसके बाद सरकार परिवर्तन के बाद से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के संबंध में कार्यवाही शिथिल है।

कमलनाथ ने प्रदेश में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की शीघ्र नियुक्तियां करने की जरूरत बताई है। नाथ ने कहा है कि प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति करने के संबंध में नीतिगत फैसले लेने की जरूरत है। नाथ ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 की सेकंड काउंसलिंग में 5670 पदों का विवरण जारी किया गया है, जिसमें हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, बायोलॉजी आदि विषयों के मात्र 228 पदों की रिक्तता दर्शाई गई है। जो कुल जारी रिक्तियों का केवल 4 फीसदी है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 के द्वितीय चरण में विभिन्न विषयों के पदों को बढ़ाना चाहिए। जिससे चयनित अभ्यर्थियों को अवसर मिल सके।

UPTET news

Facebook