भोपाल. जिले के फंदा विकास खंड में 250 अध्यापकों के वेतन पर संकट आ गया है। दरअसल नवीन नियुक्ति एवं अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर आए उच्च माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षक प्राथमिक शिक्षक जिनका एम्पलाई कोड ऑनलाइन नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है। मप्र शिक्षक कांग्रेस ने शिक्षकों का वेतन अटकने के लिए अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए जल्द वेतन जारी नहीं होने पर कड़ा विरोध करने की चेतावनी दी है।
ट्रेजरी के सॉफ्टवेयर में डाटा ट्रांसफर नहीं होने पाने एवं पोस्ट क्रिएट नहीं हो पाने से यह स्थिति पैदा हो रही है। हमने डाटा भेज दिया है। ऑफलाइन वेतन दिलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द वेतन जारी हो जाएगा।नितिन सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी