Important Posts

Advertisement

रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती का विरोध

 बीएड (टीईटी-प्रथम) प्रशिक्षित महासंघ ने प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती में 31 मार्च 2021 तक रिक्त हुए सभी पदों को शामिल करने और शीघ्र भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की मांग की। साथ ही रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती का भी विरोध किया गया।

महासंघ के पदाधिकारियों ने बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में प्राथमिक सहायक अध्यापकों की भर्ती चल रही है। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में पदोन्नति और सेवानिवृत्ति से रिक्त हुए शिक्षकों पदों को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग उठाई। प्रशिक्षितों का कहना है कि सरकार रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है, जिसका वह विरोध करते हैं। कहा कि इससे उन बीएड प्रशिक्षितों के स्थायी रोजगार की उम्मीद समाप्त हो जाएगी, जिनकी उम्र सीमा पार हो रही है। इस मौके पर बलवीर सिंह, सरिता, विमला, रेखा, विमला, धीरज और वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

UPTET news

Facebook