Important Posts

Advertisement

सातवें वेतनमान का एरियर मिलेगा

 डही (नईदुनिया न्यूज)। मध्यप्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अध्यापक संवर्ग से नए कैडर में आए शैक्षणिक संवर्ग के शिक्षकों को सातवें वेतनमान के एरियर राशि के भुगतान करने के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इससे अध्यापकों में हर्ष है। अध्यापकों का नवीन शैक्षणिक संवर्ग में 1 जुलाई 2018 में नियुक्ति हो गई थी। इसके बाद से ही सातवां वेतनमान के एरियर राशि निकलने का कई महीनों से इंतजार किया जा रहा था।

मप्र ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी इरफान मंसूरी, प्रांतीय संयुक्त सचिव अरुण कुशवाह, ब्लाक अध्यक्ष स्वरूपचंद मालवीया ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय ने सातवें वेतनमान के एरियर राशि के भुगतान के संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं। हालांकि जिले के अध्यापकों को अभी इंतजार और करना पड़ेगा। कारण है जिले के 12 विकासखंड ट्राइबल विभाग में आते हैं। ऐसी स्थिति में अभी ट्राइबल विभाग का आदेश निकलना शेष है। पदाधिकारियों ने बताया कि 1 जुलाई 2018 से 30 नवंबर 2019 तक की बढ़ी हुई राशि का भुगतान पांच किस्तों में 5 वित्तीय वर्षों में मिलेगा। मालूम हो कि प्रदेश के अन्य कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की 25 प्रतिशत राशि एरियर के रूप में मिल चुकी है और अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों के संबंध में अब आदेश जारी हुए हैं। प्रांतीय मीडिया प्रभारी इरफान मंसूरी ने बताया कि सातवें वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान तभी हो सकेगा, जबकि इसके पूर्व अध्यापकों को छटा वेतनमान का एरियर मिल चुका हो। यानी छठे वेतनमान का निर्धारण व अनुमोदन जिला पंचायत द्वारा हो चुका हो, उसके बाद सातवें वेतनमान का निर्धारण किया जा सकेगा। 

UPTET news

Facebook