Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती प्रकिया की मांग को लेकर चयनित शिक्षक संघ ने दिया धरना

 सागर (नवदुनिया प्रतिनिधि)। मप्र में 2018 से लंबित 30 हजार चयनित शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को चयनित शिक्षक संघ ने धरना- प्रदर्शन किया।

सागर के तीन मढ़िया पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान चयनित शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। इसके बाद कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस प्रदार्शन में खुरई, मालथौन, रहली, बंडा, केसली, देवरी, राहतगढ़ आदि तहसीलों से बड़ी संख्या में चयनित शिक्षक एकत्रित हुए। चयनित शिक्षकों का कहना है कि कि 11 साल के लंबे इंतजार के बाद शिक्षक भर्ती निकाली गई है। उसमे अभ्यर्थियों ने अपने सारे निजी आर्थिक कार्य छोड़कर बड़ी मेहनत से चयन सूची में स्थान प्राप्त किया है। मैरिट सूची के बाद केवल दस्तावेजों का सत्यापन बाकी रह गया था, फिर भी इसे कभी कोरोना तथा कभी तो उपचुनाव का बहाना बनाकर बारबार टाला गया। चयनित होने के बाद नियुक्ति न होने कारण तमाम शिक्षक सामाजिक तथा आर्थिक समस्याओं से परेशान होकर पिछले ढाई साल से अपनी मांगों को लेकर भटक रहे हैं। तनावग्रस्त हो रहे हैं। वर्तमान में चयन में बिलंब करने का कोई कारण नहीं है फिर भी शासन चुप्पी साधे हुए है। चयनित शिक्षक हरिओम तिवारी ने कहा कि दुर्भाग्य का विषय है कि मप्र शिक्षा के क्षेत्र में 27 वे नंबर पर पहुंच गया है। अमित गौतम ने कहा है की यदि योग्य शिक्षक विद्यार्थियों को यदि पढ़ाएंगे तो हीं उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। सूर्यकांत द्विवेदी ने कहा कि सरकार लाखों अभ्यर्थियों से बीएड तो करा लेती है, लेकिन परीक्षा तथा नियुक्ति को पंचवर्षीय योजना बनाकर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। यदि मुख्यमंत्री प्रदेश में रोजगार देने का वादा करते हैं तो क्रियान्वित भी करे। आगे की रणनीति बताते हुए चयनित शिक्षकों ने कहा कि अब यदि फरवरी में सत्यापन प्रकिया तथा मार्च तक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई तो भोपाल में सीएम आवास पर अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा। धरने में पूर्व जिला शिक्षाधिकारी जेपी पांडेय, पूर्व राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक टीकाराम त्रिपाठी कवि व समाज समाजचिंतक डॉ. पीआर मलैया, आर्ष परिषद के अध्यक्ष डॉ. ऋषभ भरद्वाज, विजय तिवारी आदि आद शामिल रहे। वहीं चयनित शिक्षक संघ के प्रांत संयोजक अमित गौतम, जिला संयोजक राजकिशोर पाटकर, सूर्यकांत द्विवेदी, श्रीकांत मिश्रा, दीपा चौबे, सुमनलता, हरिओम तिवारी, शीलेंद्र सोनी, आनन्द व्यास, डॉ. प्रदीप दुबे, राजेंद्र द्विवेदी, गीतेश्वरी, पटेल साधना साहू सहित पूरे जिलेभर से सैकड़ों चयनित शिक्षक व समर्थक लोग उपस्थित हुए।

UPTET news

Facebook