Important Posts

Advertisement

चयनित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव किया - MP NEWS

 भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके चयनित शिक्षकों ने एक बार फिर शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव कर दिया। उम्मीदवार शिक्षा मंत्री को याद दिलाने आए थे कि उनकी नियुक्ति प्रक्रिया अभी अधूरी है। 


कोरोना के नाम पर रोक रखा है दस्तावेज सत्यापन

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह के बंगले का घेराव करते हुए प्रदर्शनकारियों ने बताया कि शिवराज सरकार ने लॉकडाउन के चलते परिवहन सुविधा ना होने के कारण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया था। सब कुछ सामान्य हो जाने के बावजूद सरकार ने अब तक स्थगित की गई दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को फिर से शुरू नहीं किया है। सरकार की तरफ से बार-बार आश्वासन मिल रहे हैं। 

खजूर में लटक कर रह गए, ना नौकरी मिली, ना परीक्षाएं दे पा रहे 

मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों की स्थिति आसमान से गिरे खजूर में अटके जैसी हो गई है। ना तो उन्हें नौकरी मिल पाई है और ना ही वह किसी दूसरी नौकरी के लिए परीक्षाओं में शामिल हो पा रहे हैं, क्योंकि सरकार की तरफ से बार-बार आश्वासन मिलता है और वह अगली तारीख का इंतजार करते रहते हैं।

UPTET news

Facebook