Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को एरियर का इंतजार, दीपावली के पहले भुगतान की मांग

 धार/ डही (नईदुनिया न्यूज)। अध्यापक संवर्ग से नए कैडर में आए जिले के 5 हजार शिक्षकों का शासन के पूर्व आदेश अनुसार काफी समय से छठे वेतनमान का एरियर लंबित चल रहा है। मप्र ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ब्रजेशचंद्र पांडेय को ज्ञापन सौंपकर छठे वेतनमान का एरियर दीपावली के पूर्व भुगतान करने की मांग की है।

एसोसिएशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी इरफान मंसूरी व धार ब्लॉक अध्यक्ष परितोष उपाध्याय ने बताया कि जिले के नए कैडर के शिक्षकों को छठे वेतनमान की तृतीय किस्त का भुगतान होना शेष है। वहीं कुछ विकासखंडों में तो अध्यापक संवर्ग के नए कैडर के शिक्षकों की छठे वेतनमान की दूसरी किस्त भी लंबित है। ऐसे में सहायक आयुक्त पांडेय को ज्ञापन सौंपकर दीपावली के पूर्व एरियर व बकाया डीए का भुगतान करने की मांग की गई है। सहायक आयुक्त पांडेय ने आश्वासन दिया है कि वे इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी कर कार्रवाई करेंगे। ज्ञापन सौंपते समय एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शैलेश मालवीय, भारती वर्मा, दिलीप भूरिया, शकुंतला सोनी, राघवेंद्र जोशी, महेश मालवीय उपस्थित थे।

सातवां वेतनमान का एरियर भी बाकी

दूसरी ओर शासन ने कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की तीसरी किस्त की 25 प्रतिशत राशि के भुगतान करने के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन इससे नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों/अध्यापकों को कोई लाभ नहीं हो रहा है। इससे नवीन कैडर के शिक्षकों में काफी निराशा महसूस हो रही है। एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डीके सिंगौर ने शासन से नए संवर्ग के शिक्षकों के लिए भी सातवें वेतनमान के एरियर के संबंध में आदेश जारी करने को लेकर पत्र लिखकर मांग की है।  

UPTET news

Facebook