Important Posts

Advertisement

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, त्रुटि सुधार की तारीख घोषित

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित कराई गई शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया अनलॉक हो गई है। अपलोड किए जाए डाक्यूमेंट्स में त्रुटि सुधार के लिए तारीख घोषित की गई है। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नियुक्तियां दी जाएंगी।

स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक पदों की सीधी भर्ती के तहत प्रावधिक चयन सूची एवं प्रावधिक प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों के लिये दस्तावेज अपलोड करने अथवा पूर्व में अपलोड किये दस्तावजों में हुई त्रुटि में सुधार करने अथवा सत्यापन के लिये पूर्व में चयनित जिले में परिवर्तन की सुविधा एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर क्रमश: 5 से 12 जून तक तथा 10 से 24 जून तक उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार उक्त तिथियों में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं।

UPTET news

Facebook