Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को तनाव मुक्त और खुश रखने के लिए ऑनलाइन चल रही आनंद सभा

भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
लॉकडाउन के दौरान प्राचार्यों व शिक्षकों को खुश और तनावमुक्त रखने के लिए ऑनलाइन आनंद सभा चलाई जा रही है। इसमें तनाव मुक्त रहने के टिप्स, खुश रहने के मंत्र और जीवन जीने की कला सिखाई जा रही है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आनंद विभाग के सहयोग से पहल की है। इसमें शिक्षकों को डेढ़ माह के प्रशिक्षण में जिंदगी को खुशहाल बनाने के टिप्स दिए जाएंगे।
हर रोज विभाग 45 मिनट का एक वीडियो अपलोड करेगा। इससे संबंधित शिक्षकों को टास्क भी दिया जाएगा। कई चरणों में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें फिलहाल 12 प्राचार्यों सहित 200 शिक्षकों को पहले चरण में ट्रेनिंग दी जाएगी। फिर शिक्षक विद्यार्थियों को भी ट्रेनिंग देंगे। इसमें आनंद विभाग की ओर से आनंद सभा नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप पर डेढ़ माह में 12 वीडियो भेजे जाएंगे।
--
खुश रहने के मंत्र बताए जाएंगे
प्रति सप्ताह एक मोटिवेशनल स्पीकर का वीडियो अपलोड कर शिक्षकों को भेजा जा रहा है। इन वीडियो के माध्यम से शिक्षकों की खुशी का पैमाना नापने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें शिक्षकों को यह भी बताया जा रहा है कि उनकी खुशी में कौन सी बातें बाधक बनती हैं और वो सात बातें कौन सी हैं जो हमारी खुशी को दोगुना कर देती हैं। जिंदगी में खुश कैसे रहा जाए और तनाव मुक्त कैसे रहें। इन्हीं सब बातों को बताया जा रहा है।
---
शिक्षक विद्यार्थियों का दूर करेंगे तनाव
प्रशिक्षण लेने के बाद शिक्षक बोर्ड के विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखने के लिए कक्षाएं लेंगे। लॉकडाउन के कारण 10वीं व 12वीं के पेपर स्थगित कर दिए गए हैं। आनंद विभाग से ट्रेनिंग लेने के बाद शिक्षक बोर्ड के विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ तनाव दूर करने के लिए टिप्स देंगे।
--
- पहले चरण में 200 शिक्षकों को जीवन में खुश रहने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें हर रोज एक वीडियो अपलोड किया जाता है।
संगीता ठाकुर, प्रभारी, आनंद सभा
--
- शिक्षकों को तनाव मुक्त और खुश रहने के लिए आनंद विभाग के साथ मिलकर ट्रेनिंग दी जा रही है। कई चरणों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा।
डीएस कुशवाहा, अपर संचालक, लोक शिक्षण 

UPTET news

Facebook