Important Posts

Advertisement

एमपीपीएससी द्वारा ली जाने वाली सहायक संचालकाें की सीधी भर्ती परीक्षा पर राेक

भोपाल| समग्र शिक्षक व्याख्याता एवं प्राचार्य कल्याण संघ ने शासन से मांग की है कि एमपीपीएससी द्वारा ली जाने वाली सहायक संचालकाें की सीधी भर्ती परीक्षा पर राेक लगाई जाए।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि इस मांग काे लेकर जीएडी मंत्री डाॅ. गाेविंद सिंह काे ज्ञापन दिया है। इसमें कहा गया है कि पिछली सरकार के गलत निर्णय से सहायक संचालक के पदाें पर सीधी भर्ती हाेने से शिक्षक संवर्ग के अागे बढ़ने के अवसर खत्म हाे जाएंगे। इससे शिक्षकाें में असंताेष है। हाई व हायर सेकंडरी स्कूलाें में प्राचार्य के दाे अलग-अलग पद हैं। इसकी जगह एक ही किया जाए। 

UPTET news

Facebook