Important Posts

Advertisement

डीईओ को चेकिंग में कहीं स्कूल बंद, तो कहीं शिक्षक अनुपस्थित मिले

भिंड। नईदुनिया न्यूज
जिला शिक्षा अधिकारी हरभुवनसिंह तोमर ने बुधवार को सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कहीं शिक्षक अनुपस्थित मिले तो कहीं स्कूल ही बंद मिले। डीईओ तोमर ने लापरवाही शिक्षकों कव वेतन काटने के साथ एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

डीईओ तोमर ने सबसे पहले सरकारी मिडिल स्कूल किशोरसिंह का पुरा का निरीक्षण किया। यहां शाला प्रभारी देवेन्द्र त्रिपाठी देरी से आए। स्कूल में शैक्षणिक स्तर न्यूनतम स्तर पर पाया गया। स्कूल की साफ सफाई व पुताई भी नही की गई। न ही बच्चो को स्लेट बत्ती का वितरण किया गय। समय विभाजन चक्र में भी गलती मिली। साथ ही न ही शिक्षकों के टीचर हेंडबुक का भी उपयोग किया गया व साप्ताहिक मासिक, बेसलाइन मिडलाइन टेस्ट का भी रिकॉर्ड नहीं था। डीईओ ने प्रभारी के विरुद्ध वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। सरकारी हाई स्कूल गौरई में शिक्षक भारती सिंह दो दिन से अनुपस्थित मिली। पुष्पासिंह बुधवार को स्कूल नहीं आईं। शैक्षणिक स्तर भी न्यूनतम मिला। डीईओ तोमर ने दोनों शिक्षिकाओं की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए कहा। सरकारी मिडिल स्कूल ररुआ (एकीकृत शाला) में भी 278 बच्चों में केवल 45 छात्र ही उपस्थित मिले। स्कूल का शैक्षणिक स्तर कम मिला। संस्था प्रभारी के विरुद्ध वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की। सरकारी हाईस्कूल मछंड में 348 छात्रों में छात्र संख्या जीरो पाई मिली। शाला में दोनों अतिथि शिक्षक अनुपस्थित मिलीं। शिखा भदौरिया माध्यमिक शिक्षिका भी अनुपस्थित मिली। सरकारी प्राथमिक स्कूल दरियापुरा बन्द पाया मिला। हाईस्कूल बौनापुरा में तीन बजे ही छात्रों की छुट्टी कर दी गई। 

UPTET news

Facebook