Important Posts

Advertisement

बीपीएल सत्यापन कार्य से कलेक्टर असंतुष्ट, लापरवाह कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

हरदा। नवदुनिया प्रतिनिधि
बीपीएल सत्यापन कार्य से कलेक्टर असंतुष्ट हैं। जिले में अभी तक महज 50 प्रतिशत ही बीपीएल सत्यापन हो पाया है। सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित सप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर एस. विश्वनाथन ने सत्यापन कार्य से असंतोष जताते हुए सीईओ जनपद व सीएमओ से कहा कि जो सत्यापन दल कार्य नहीं कर रहे है उनकी रिपोर्ट दें, संबंधित के विरूद्घ कार्रवाई की जाएगी।
शासन के निर्देश पर सत्यापन कार्य के लिए पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के दल बनाए गए हैं।
अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले में बाल श्रम के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जिला श्रम अधिकारी इस संबंध में अभियान चलाकर जांच करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग भी शाला त्यागी बच्चों के संबंध में जानकारी लें। कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला प्रमुखों को निर्देशित किया कि अपने विभाग की जमीन को अतिक्रमण से बचाने की जिम्मेदारी उनकी है। यदि विभाग के प्रयास से अतिक्रमण नहीं हट रहा है। तो राजस्व विभाग को रिपोर्ट दें।
कलेक्टर ने जनवरी माह में आयोजित होने वाले भुआणा उत्सव के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एनआरएलएम एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग मेले के स्टॉल में विभिन्ना प्रकार के सामान रखवाएं, ताकि उनकी बिक्री से स्व-सहायता समूहों को प्रोत्साहन मिलें। इसके साथ ही कलेक्टर ने आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक व जिला परियोजना समन्यवक को निर्देशित किया कि छात्रावासों में बच्चों को गर्म पानी की व्यवस्था के लिए गीजर लगवाए जाएं। उचित प्रक्रिया के तहत गीजर क्रय करें। यदि कोई समाजसेवी बच्चों को गीजर उपलब्ध कारने के इच्छुक है तो उनका सहयोग भी प्राप्त करें। बैठक में भुआणा उत्सव को लेकर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन एवं जन अधिकार कार्यक्रम में चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिलीप यादव, अपर कलेक्टर प्रियंका गोयल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
------
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यक्रम आज
हरदा। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत कार्यालय टिमरनी के सभाकक्ष में दोपहर दो बजे से राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने जिले के समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों को समझे। उपभोक्ता इस मंच से इस विषय पर अपने विचार भी रख सकते हैं।

UPTET news

Facebook