Important Posts

Advertisement

मध्य प्रदेश में साल 2020 में होने वाली है 20 हजार शिक्षकों की भर्ती : शिक्षा मंत्री

मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में जल्द बड़ी शिक्षक भर्ती होने वाली है। शिक्षा मंत्री डॉ प्रभु चौधरी ने इसकी जानकारी दी है।

मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ प्रभु चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में लगभग 20 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जनवरी 2020 में  शुरू होगी। इसमें 17 हजार उच्चतर और 5 हजार 600 माध्यमिक शिक्षक शामिल रहेंगे। इससे प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी हो जाएगी।

चौधरी ने रायसेन के जिला चिकित्सालय में विधायक निधि से प्रदाय सर्वसुविधायुक्त नवीन एम्बूलेंस, मैकेनाईज्ड लॉण्ड्री भवन एवं वर्धमान ग्रुप मंडीदीप द्वारा बनारसो देवी चेरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा प्रदाय डिजीटल एक्स-रे मशीन, वेंटीलेटर्स के लोकार्पण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।

UPTET news

Facebook