Important Posts

Advertisement

2006-07 में भर्ती शिक्षकों की जानकारी जुटाने जिला शिक्षा केंद्र पहुंचे जांच अधिकारी

2006-07 में भर्ती शिक्षकों की जानकारी जुटाने जिला शिक्षा केंद्र पहुंचे जांच अधिकारी

भास्कर संवाददाता | बुरहानपुर

वर्ष 2006-07 में भर्ती 250 शिक्षकों को जिला पंचायत कार्यालय से जांच दल ने नोटिस भेजा है। मंगलवार को सभी को अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ कार्यालय में बुलवाया है।


जिला शिक्षा केंद्र से मिले आकड़ों के अनुसार बुरहानपुर ब्लॉक में करीब 1295 पद हैं। इनमें से वर्ष 2006-07 में 150 पदों पर भर्ती की जाना थी लेकिन 250 पदों पर भर्ती की गई। 70 शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं। इसके बाद भी 1300 से ज्यादा शिक्षकों का वेतन जारी हो रहा है। संदेह पर शिक्षकों को दस्तावेजों के साथ बुलाया है। उनसे भर्ती के समय लगाए स्कूल, कॉलेज की अंकसूची, डी-एड, बी-एड व अन्य डिग्रियां बुलवाई है। सभी दस्तावेजों को संबंधित संस्थाओं को जांच के लिए भेजेंगे। इसी सिलसिले में सोमवार दोपहर जांच दल के सदस्य विजय पचोरी जिला शिक्षा केंद्र पहुंचे। यहां भर्ती संबंधित दस्तावेज, आर्डर व नोटशीट सहित अन्य रिकार्ड जुटाए। देरशाम तक ऑफिस में रिकार्ड खंगाला गया।

UPTET news

Facebook